श्रीगंगानगर , नवम्बर 29 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर बार संघ के वार्षिक चुनाव के लिए शनिवार से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव कौशिक एडवोकेट ने बताया कि आज पहले दिन उपाध्यक्ष पद के लिए अरविंदर सिंह गिल ने पहला नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के समय उनके साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे, जिन्होंने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
सहायक चुनाव अधिकारी जितेंद्रपाल सिंह भाटिया ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता हंसराज तनेजा, उपाध्यक्ष पद के लिए अरमान सेतिया और सचिव पद के लिए लक्ष्मण सिंह ने नामांकन पत्र प्राप्त किये हैं। इनमें से हालांकि किसी ने अब तक नामांकन पत्र जमा नहीं करवाया है।
उल्लेखनीय है कि नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि एक दिसंबर को शाम चार बजे तक है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित