श्रीगंगानगर , नवम्बर 23 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में रविवार को सुबह जिला पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाकर 190 स्थानों पर छापेमारी करके 95 संदिग्धों को हिरासत में लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि इस अभियान के दौरान जिले भर में कुल 190 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई और कुल 95 संदिग्ध व्यक्तियों को थानों में लाकर पूछताछ की गई। इन संदिग्धों से अपराधी गिरोहों से उनके संबंधों, संभावित अपराधी गतिविधियों और अन्य जानकारियों के बारे में गहन जांच की गई।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान इन व्यक्तियों की चल-अचल संपत्तियों की जांच की गई। इनके मोबाइल फोनों की जांच भी की गई, जिसमें अपराधियों से संपर्क, संदेश और कॉल लॉग्स की स्क्रूटनी शामिल थी। इस कार्रवाई मेंमादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनयम और आबकारी अधिनयम के तहत कुछ मामले दर्ज किए गए हैं।
उधर सूत्रों ने बताया कि यह अभियान पहले से तैयार की गई रणनीति का हिस्सा था। पुलिस की साइबर पेट्रोलिंग टास्क फोर्स संगठित अपराध से जुड़े अपराधियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगातार नजर रख रही थी। इन अकाउंट्स पर फॉलो करने वाले और अपराधियों से जुड़े संदिग्धों की पहचान करके एक विस्तृत सूची तैयार की गई थी। इसी सूची के आधार पर आज सुबह की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। अभियान में कुल 500 पुलिसकर्मी शामिल थे, जिसमें विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक कंपनी भी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित