श्रीगंगानगर, सितंबर 28 -- राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को घड़साना में दीपक बायोसीड्स के गोदाम का औचक निरीक्षण किया जहां अनियमितताएं पाये जाने पर इसके बीज की बिक्री पर रोक लगा दी गई।

डा मीणा के अनुसार निरीक्षण के दौरान कंपनी के गोदाम में ग्वार, मूंग, गेंहू और सरसों के बीज की पैकिंग होती मिली। जब उन्होंने कंपनी से बीज उत्पादन, किसानों की सूची और आरएनडी (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) से जुड़े दस्तावेज मांगे, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

निरीक्षण में कंपनी के पास बीज उत्पादन से जुड़े रजिस्टर और रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं थे। न ही ब्रीडर के विजिट से जुड़े दस्तावेज मिले। इसके अलावा फाउंडेशन सीड के सोर्स पर भी कंपनी कोई जवाब नहीं दे सकी। लॉट अनुसार बीज की लैब रिपोर्ट भी नहीं मिली वहीं प्रमाणित और सत्य चिन्हित (टीएल) बीज एक ही गोदाम में पैक किए जा रहे थे, जो नियमों का उल्लंघन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित