लखनऊ , नवंबर 29 -- दुनिया के पूर्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत शनिवार को 2025 में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के अपने दूसरे फाइनल में पहुंच गए। उन्होंने हमवतन मिथुन मंजुनाथ को एक कड़े सेमीफाइनल में हराया। वहीं, गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली की महिला डबल्स जोड़ी भी यहां सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई।
श्रीकांत ने मिथुन को 59 मिनट में 21-15, 19-21, 21-13 से हराया और अब उनका सामना हांगकांग के जेसन गुनावान से होगा, जो जापान के मिनोरू कोगा के रिटायर होने के बाद फाइनल में पहुंचे, जब स्कोर उनके विरोधी के पक्ष में 12-21, 21-8, 11-0 था।
विमेंस डबल्स सेमीफ़ाइनल में, टॉप सीड और डिफेंडिंग चैंपियन गायत्री और ट्रीसा ने मलेशिया की सातवीं सीड ओंग शिन यी और कारमेन टिंग को 21-11, 21-15 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई, जहां उनका मुकाबला जापान की काहो ओसावा और माई तानाबे से होगा।
हालांकि, विमेंस सिंगल्स में भारत का अभियान टॉप सीड उन्नति हुड्डा और जायंट किलर तन्वी शर्मा के सेमीफ़ाइनल में हारने के बाद खत्म हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित