नयी दिल्ली , नवम्बर 24 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्याम लाल कॉलेज ने साई सेंटर, लखनऊ को कांटे की टक्कर में टाईब्रेकर तक चले फाइनल मुकाबले में 4-2 से पराजित कर चरखारी, महोबा में आयोजित 81वें ऑल इंडिया बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।

विजेता के रूप में श्याम लाल कॉलेज की टीम को 50 हज़ार रुपए का ईनाम भी मिला। श्याम लाल कॉलेज की टीम ने इस वर्ष यह पांचवां खिताब जीता है। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. रबि नारायण कर ने टीम को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

फाइनल मैच के निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। पहला गोल लखनऊ टीम के मोहम्मद फ़ैज ने किया। इसके बाद दूसरे हाफ में श्याम लाल कॉलेज के सागर यादव ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित