बैतूल , दिसंबर 19 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई, इसी दौरान गैस सिलेंडर में लीकेज होने से भीषण विस्फोट हो गया।
सिलेंडर विस्फोट के बाद आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते घर जलकर राख हो गया। हादसे में मकान में रखा कपड़ा, अनाज, बच्चों की कॉपी-किताब सहित सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि घटना के समय घर के सभी सदस्य खेत गए हुए थे, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार हादसा आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम हिडली निवासी भैयालाल धुर्वे के मकान में हुआ, जिसमें तीन गैस सिलेंडर रखे हुए थे। इनमें से एक सिलेंडर में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे आग और भी भड़क गई। आग की लपटें आसपास के मकानों तक पहुंच गईं, जिससे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही आठनेर नगर परिषद की दोनों दमकलें मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे आसपास के मकानों को बचा लिया गया।
थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। सिलेंडर में गैस लीकेज के चलते विस्फोट हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई। इस हादसे में करीब 7 से 8 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित