जालंधर , अक्टूबर 11 -- पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शैक्षणिक संस्थानों से छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें एक उत्कृष्ट इंसान बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के लिए छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
श्री कटारिया शनिवार को यहां मोबाइल साइंस वैन और गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू स्थित विद्या धाम में नवनिर्मित शिशु वाटिका 'सर्वहितकारी केशव विद्या निकेतन' का उद्घाटन करने आये थे। इस अवसर पर उनकी पत्नी अनीता कटारिया, उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल, पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर, विद्या भारतीय पंजाब एवं सर्वहितकारी शिक्षा समिति के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य में नशे के विरुद्ध लड़ाई में शैक्षणिक संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों से अपील की कि वे आगे आकर राज्य को नशामुक्त एवं समृद्ध पंजाब बनाने की इस लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभायें। श्री गुरु गोबिंद सिंह और उनके परिवार की अद्वितीय शहादत का उल्लेख करते हुए श्री कटारिया ने कहा कि देश के भविष्य को सही दिशा में आकार देने के लिए युवाओं को देश की समृद्ध विरासत और इतिहास से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है, जिसके लिए छात्रों को महापुरुषों की जीवनी और उनके आदर्शों से अवगत कराया जाना चाहिए।
ऑपरेशन सिंदूर और बाढ़ के दौरान पंजाबियों के साहस, वीरता और सेवा की सराहना करते हुए श्री कटारिया ने कहा कि कठिन समय में जरूरतमंदों की मदद करने के पंजाबियों के दृढ़ संकल्प ने हमेशा की तरह मानवता की सेवा में एक नयी मिसाल कायम की है। समारोह के दौरान, पंजाब के राज्यपाल ने विभिन्न हस्तियों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर, उन्होंने विद्या भारती पंजाब और सर्व हितकारी शिक्षा समिति द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिये जा रहे योगदान की सराहना की और आशा व्यक्त की कि मोबाइल साइंस वैन की पहल विद्यार्थियों को विज्ञान विषय से जोड़ने और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं नवाचार की भावना को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित