मुंबई , नवंबर 28 -- विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच निजी बैंकों, तेल एवं गैस और रियलिटी सेक्टरों की कंपनियों में बिकवाली के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखी गयी।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.71 अंक (0.02 प्रतिशत) टूटकर 85,700.29 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 14.95 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट में 26,200.60 अंक पर रहा। दोनों सूचकांक गुरुवार को 14 महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे।
मझौली और छोटी कंपनियों में ज्यादा गिरावट देखी गयी। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.21 फीसदी और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.15 प्रतिशत फिसल गया।
विदेशी बाजारों में भी शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गयी।
ऑटो, फार्मा, धातु, स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों और सार्वजनिक बैंकों में लिवाली का जोर रहा। वहीं, तेल एवं गैस, निजी बैंकों, रियलिटी और वित्तीय क्षेत्रों की कंपनियों में गिरावट रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित