मुंबई , नवंबर 26 -- विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को चौतरफा लिवाली देखी गयी जिससे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक 14 महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।
सुबह गिरावट में खुलने के तुरंत बाद प्रमुख सूचकांक हरे निशान में चले गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1022.50 अंक (1.21 प्रतिशत) उछलकर 85,609.51 अंक पर बंद हुआ जो इस साल 20 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।
निफ्टी-50 भी 320.50 अंक यानी 1.24 प्रतिशत चढ़कर 26,205.30 अंक पर पहुंच गया। यह 26 सितंबर 2024 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। उल्लेखनीय है कि निफ्टी-50 सूचकांक पिछले साल 26 सितंबर को 26,216.05 अंक के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था।
लगातार तीन कारोबारी दिवस की गिरावट के बाद बाजार में रौनक लौटी है। रूस-यूक्रेन युद्ध थमने की उम्मीद में विदेशी शेयर बाजारों में भी तेजी रही। साथ ही, घरेलू बाजारों में पिछले तीन दिन की गिरावट के बाद निवेशकों ने कम कीमत पर लिवाली की।
एनएसई में छोटी और मझौली कंपनियों के सूचकांकों में भी एक प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 1.37 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 1.36 फीसदी की बढ़त में बंद हुआ। एनएसई में कुल 3,190 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 2,290 के शेयरों में तेजी और 807 में गिरावट रही जबकि 93 के शेयर अंततः अपरिवर्तित रहे।
एनएसई में सभी सेक्टरों के सूचकांक हरे निशान में रहे। धातु में 2.06 फीसदी की तेजी रही। मीडिया, निजी बैंक, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, तेल एवं गैस, वित्त, स्वास्थ्य रियलिटी, आईटी, फार्मा और ऑटो समूहों के सूचकांक एक प्रतिशत से अधिक चढ़े।
चौतरफा लिवाली के बीच सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे अधिक 2.63 प्रतिशत चढ़ा। बजाज फाइनेंस का शेयर 2.52 प्रतिशत, टाटा स्टील का 2.04, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 1.99, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स का 1.92 और एक्सिस बैंक का 1.91 प्रतिशत की बढ़त में रहा। सनफार्मा में 1.87 फीसदी, इंफोसिस में 1.81, मारुति सुजुकी में 1.71, टेक महिंद्रा में 1.67, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.64, एलएंडटी में 1.63 और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.59 प्रतिशत की तेजी रही।
अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, इटरनल, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, बीईएल, टाइटन, ट्रेंट और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में भी एक प्रतिशत से अधिक की मजबूती दर्ज की गयी।
भारती एयरटेल में 1.56 फीसदी की गिरावट रही जबकि एशियन पेंट्स का शेयर 0.03 प्रतिशत लुढ़क गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित