शेखुपरा , नवंबर 25 -- बिहार में शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को ऑटो रिक्शा और हाइवा के बीच हुयी टक्कर में छह लोगों की मौत हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मनियंडा और एकसारी बीघा गांव के बीच राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 333 ए पर हाइवा और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हो गयी। इस घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गये। घायलों को हायर सेंटर पावापुरी में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान जिले के करंडे थाना क्षेत्र के बेंगुचा निवासी नरेश यादव की पत्नी आशा देवी उर्फ सीमा देवी (50) और पुत्र राहुल कुमार (28), धर्मेंद्र रविदास के पुत्र हिमांशु कुमार (06), महेशपुर गांव निवासी बसंत मांझी की मां अहिल्या देवी (65) और पुत्री निशा कुमारी (17), धमसेना गांव निवासी ब्रहमदेव साव के पुत्र राजकुमार साव (35) के रूप में की गयी है। दुर्घटना के बाद हाइवा का चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित