मुंबई , नवंबर 26 -- विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही।

सेंसेक्स 83.57 अंक की गिरावट में 84,503.44 अंक पर खुला, लेकिन खुलते ही हरे निशान में चला गया। खबर लिखे जाते समय यह 268.81 अंक (0.32 प्रतिशत) ऊपर 84,855 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 41.85 अंक गिरकर 25,842.95 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 83.80 अंक की बढ़त में 25,968.60 अंक पर पहुंच गया। सभी सेक्टर हरे निशान मे रहे।

सेंसेक्स की बढ़त में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा स्टील का योगदान सबसे ज्यादा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित