मुंबई , अक्टूबर 05 -- घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह रही तेजी के बीच बीएसई की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 74,574 करोड़ रुपये बढ़ा जबकि अन्य तीन में 32,233 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी।
एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) सबसे अधिक 30,106 करोड़ रुपये बढ़ा। एलआईसी के एमकैप में 20,588 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक में 9,277 करोड़ रुपये की बढ़त रही।
हिंदुस्तान यूनीलिवर का बाजार पूंजीकरण 7,859 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 3,108 करोड़ रुपये बढ़ा। बजाज फाइनेंस के एमकैप में 2,893 करोड़ रुपये और टीसीएस के एमकैप में 742 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गयी।
नुकसान उठाने वालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 19,351 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 12,031 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 850 करोड़ रुपये घट गया।
बाजार पूंजीकरण के मामले में 18,45,085 करोड़ रुपये के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रहा। इसके बाद क्रमशः एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,81,890 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 10,80,891 करोड़ रुपये रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित