मुंबई , अक्टूबर 19 -- पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में रही रिकॉर्ड तोड़ तेजी से बीएसई की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण 2,16,544 करोड़ रुपये बढ़ा जबकि अन्य तीन का 61,799 करोड़ रुपये घट गया।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) सबसे अधिक 47,364 करोड़ रुपये बढ़ा। इसके बाद, एयरटेल का एमकैप 41,255 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 40,124 करोड़ रुपये बढ़ गया।

एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 33,186 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस में 28,903 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गयी। हिंदुस्तान यूनीलिवर का एमकैप 17,775 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 7,938 करोड़ रुपये बढ़ गया।

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस को बाजार पूंजीकरण में 30,306 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का एमकैप 23,807 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम का 7,686 करोड़ रुपये घट गया।

बाजार पूंजीकरण के मामले में सप्ताहांत पर रिलायंस इंडस्ट्रीज 19,17,484 करोड़ रुपये के साथ पहले स्थान पर रहा। इसके बाद क्रमशः एचडीएफसी बैंक (15,40,211 करोड़ रुपये) और एयरटेल (11,47,235 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित