मुंबई , दिसंबर 21 -- घरेलू शेयर बाजारों में रही गिरावट के बीच बीएसई की शीर्ष 10 में शामिल छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) बीते सप्ताह 75,257 करोड़ रुपये बढ़ गया जबकि अन्य चार कंपनियों का 45,842 करोड़ रुपये घट गया।

सप्ताह के दौरान सूचना एवं प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 22,595 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 16,972 करोड़ रुपये बढ़ा। भारतीय स्टेट बैंक के एमकैप में 15,923 करोड़ रुपये और विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में 12,315 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को बाजार पूंजीकरण में 7,384 करोड़ रुपये और लार्सन एंड टूब्रो में 68.78 करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

नुकसान उठाने वालों में एचडीएफसी बैंक का एमकैप 21,920 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम का 9,614 करोड़ रुपये घट गया। आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 8,428 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का 5,880 करोड़ रुपये कम हुआ।

सप्ताहांत पर बाजार पूंजीकरण में रिलायंस इंडस्ट्रीज 21,17,967 करोड़ रुपये के साथ पहले स्थान पर रही। एचडीएफसी बैंक 15,16,639 करोड़ रुपये के साथ दूसरे और भारती एयरटेल 11,95,332 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित