नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने सोमवार को कहा कि संसद के आज से चालू हुए शीतकालीन सत्र में राष्ट्रीय चिंताओं को प्राथमिकता के आधार पर संबोधित किया जाना चाहिए।
संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले श्री कंग ने यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को एक बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा बताया और कहा कि इसके कारण प्रमुख संवैधानिक संस्थाओं में जनता का विश्वास लगातार कम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि यह शीतकालीन सत्र देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एसआईआर इस समय देश के सामने एक प्रमुख मुद्दा है और विपक्ष इसे प्रभावी ढंग से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता लगातार कम होती जा रही है। उन्होंने मांग की कि पूरी प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता सुनिश्चित की जाये और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने दिया जाना चाहिए।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के हालिया बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री कंग ने स्पष्ट किया कि संसद चलाने की प्राथमिक जिम्मेदारी सत्ताधारी दल की है। उन्होंने हालांकि याद दिलाते हुए कहा कि मानसून सत्र के दौरान सत्ताधारी पार्टी ने सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किया, जिससे कई महत्वपूर्ण कार्य अधूरे रह गये थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार सार्वजनिक मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी और देश की संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाये जाएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित