नयी दिल्ली, नवंबर 26 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को पंजाब के जालंधर में आलू किसानों से रूबरू होंगे और उनकी दिक्कतों को समझेंगे तथा ग्रामीण विकास परियोजनाओं के लाभार्थियों से भी सीधा संवाद करेंगे ।

श्री चौहान जालंधर के केंद्रीय आलू अनुसंधान केंद्र (सीपीआरआई) पर किसानों और कृषि वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे। यहां वह उच्च गुणवत्ता वाले आलू बीज, आधुनिक किस्मों और तकनीकी प्रशिक्षण से किसानों की आय बढ़ाने में संस्थान की भूमिका पर बात करेंगे। यह केंद्र लंबे समय से पंजाब सहित उत्तर भारत के किसानों को गुणवत्ता वाले आलू बीज और उन्नत तकनीक मुहैया कराने में खास भूमिका निभा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित