शिवपुरी , नवंबर 28 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने बागेश्वर धाम बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी की कथा प्रारंभ होने से पहले निकली विशाल कलश यात्रा में महिलाओं के मंगलसूत्र चुराने वाली छह महिला चोरों को गिरफ्तार कर उनसे जेवर बरामद किए हैं।
गिरफ्तार महिलाओं के नाम मुस्कान जाटव (31), आरती (20), लक्ष्मी देवी करीना (19) सभी जिला मऊ, उत्तर प्रदेश निवासी, तथा माधुरी (23) और पूजा जाटव (22) जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश निवासी हैं। उनके कब्जे से दो मंगलसूत्र, पांच चैन और एक पेंडल बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित