शिमला , नवंबर 01 -- शिमला के निजी मिनी बस चालक एवं परिचालक संघ ने शहर में चलने वाली बसों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा और रूट उल्लंघन के अनसुलझे मुद्दों को सुलझाने के लिए 3 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।
संघ ने निजी मिनी बस संचालक संघ के सचिव को लिखे एक पत्र में कहा है कि इस मामले को सुलझाने के लिए 12 अक्टूबर को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) और हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई थी।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली बसें शिमला शहर में प्रवेश नहीं करेंगी और न तो एचआरटीसी और न ही निजी बसें उचित रूट परमिट के बिना यात्रियों को ले जाएंगी।
हालांकि संघ ने आरोप लगाया कि 15 दिन के बाद भी इस निर्णय को लागू करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है और अनधिकृत संचालन नियमित मिनी बस सेवाओं को प्रभावित कर रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित