बीजिंग , अक्टूबर 06 -- माउंट एवरेस्ट की पूर्वी ढलान पर हिमपात में फंसे 350 पर्यटकों का एक समूह सुरक्षित रूप से पहाड़ से नीचे उतर आया है।

चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र, शिगात्से प्रान्त में टिंगरी काउंटी मीडिया सेंटर ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मीडिया सेंटर ने वीचैट पर कहा, "हिमपात से प्रभावित 350 पैदल यात्री सुरक्षित रूप से क्यूडांग बस्ती में एकत्रित हुए हैं और उनकी शारीरिक स्थिति अच्छी है।"बचाव दल ने 200 से अधिक अन्य पैदल यात्रियों से भी संपर्क स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है और वे बचाव दलों के मार्गदर्शन में धीरे-धीरे एकत्रित होने वाले स्थल पर पहुंचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित