धर्मशाला , दिसंबर 25 -- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबोस) के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने गुरुवार को कहा कि बोर्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत आने वाले अकादमिक सत्र से क्लास नौंवी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिये एफए-1, एफए-2 (फॉर्मेटिव असेसमेंट) और प्री-बोर्ड परीक्षाएं शुरू करेगा। इसका मकसद शिक्षा प्रणाली को मज़बूत करना और विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये तैयार करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित