महू , नवम्बर 26 -- मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि शिक्षा का उद्देश्य केवल आजीविका कमाना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। राज्यपाल ने कहा कि युवाओं को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों का भारत बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

श्री पटेल ने बुधवार को यहां डॉ. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया और डॉ. अम्बेडकर के 'शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो' के मूल मंत्र को याद दिलाया। उन्होंने लोगों से बाबा साहब के जीवन, संघर्ष और विचारों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी सामाजिक न्याय के दूत हैं। सामाजिक न्याय , समरसता और समावेशी विकास के सिद्धांतों का आजीवन अनुसरण करें। विश्वविद्यालय से प्राप्त ज्ञान को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान में लगायें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने माता-पिता और गुरुजनों का हमेशा सम्मान करें। माता-पिता के संघर्ष, त्याग और बलिदान को हमेशा याद रखें। उनकी सेवा पुण्य का कार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित