बीकानेर, सितम्बर 30 -- केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने कहा है कि पुस्तकालय शिक्षा और ज्ञान के केंद्र हैं।

श्री मेघवाल मंगलवार को राजस्थान में बीकानेर जिले के कालू में सरस्वती सार्वजनिक पुस्तकालय के उद्घाटन करने के बाद सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कालू में बना यह पुस्तकालय शिक्षा और ज्ञान का केंद्र बनकर उभरेगा। क्षेत्र के युवा यहां पढ़कर देश में कालू का नाम रोशन करेंगे। पुस्तकालय आज की आवश्यकता हैं। श्री मेघवाल ने नवरात्र की शुभकामनायें देते हुए कहा कि मां सरस्वती का वाहन हंस नीर क्षीर विवेक का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के भामाशाहों में पहले भी जनहित के कई कार्य करवाये हैं। यह पुस्तकालय इसी श्रृंखला की कड़ी है। इससे क्षेत्र को नयी पहचान मिलेगी।

श्री मेघवाल ने कबीर को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया और कहा कि आने वाले दिनों में कालू में कबीर यात्रा का आयोजन होगा। अधिक से अधिक लोग इसमें भागीदारी निभायें। उन्होंने पुस्तकालय के लिए सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत 20 लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की।

समारोह में राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पुस्तकालय में युवाओं को पढ़ने का बेहतर वातावरण मिलेगा, जो उनके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि लूणकरणसर क्षेत्र को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निरंतर स्नेह और आशीर्वाद मिला है, जिससे क्षेत्र विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित