लोहंडीगुड़ा , अक्टूबर 15 -- छत्तीसगढ़ में लोहंडीगुड़ा में सेजस अलनार स्कूल की व्याख्याता नेहा श्रीवास को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, समय पालन और रचनात्मक शिक्षण पद्धति के लिए ''पोस्ट ऑफ द मंथ'' के सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान विकास खंड शिक्षा अधिकारी शालिनी तिवारी द्वारा कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
विनोबा पोस्ट सम्मान पूरे लोहंडीगुड़ा विकासखंड में शिक्षकों के प्रदर्शन, नवाचार और शैक्षणिक अनुशासन के मूल्यांकन के आधार पर दिया जाता है। इस माह यह सम्मान शिक्षण गुणवत्ता, विद्यार्थियों की भागीदारी और विद्यालय व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित