कौशांबी , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक शिक्षक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान हीरालाल सरोज (40) निवासी धवाड़ा थाना पश्चिम शरीरा के रूप में हुई है। हीरालाल सरोज 2019 में शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे एवं कंपोजिट विद्यालय बनी में तैनात थे।
हीरालाल आज घर से मनोहरगंज रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे और ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित