जयपुर , अक्टूबर 12 -- केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह तीन नवीन आपराधिक संहिताओं को लागू होने की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नए आपराधिक कानूनों के एक वर्ष के सकारात्मक बदलाव के लिए जयपुर के सीतापुरा में एग्जिबीशन एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में 13 से 18 अक्टूबर तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसका श्री शाह दोपहर करीब 12 बजे उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

श्री शाह अपने राजस्थान की एक दिवसीय यात्रा पर सोमवार को पूर्वाह्न 11.40 बजे जयपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद वह 11.55 बजे जेईसीसी पहुुंचकर कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह 11.55 बजे से 13.25 बजे तक प्रदर्शनी का उद्घाटन सहित विभिन्न कार्यक्रम में शरीक होंगे।

श्री शर्मा ने श्री शाह के जयपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल (जेईसीसी) का जायजा लिया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित होने वाली नए आपराधिक कानूनों पर छह दिवसीय प्रदर्शनी स्थल एवं सभा स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत एवं पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित