चंडीगढ़ , अक्टूबर 03 -- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली का जायजा लिया और रोहतक में एक आधुनिक डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया।

श्री शाह ने कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर के पास मेला ग्राउंड में तीन नये आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्हें डायल 112 की त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली, घटनास्थल पर जांच प्रक्रिया और पुलिस थानों की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गयी। श्री शाह ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सांसद नवीन जिंदल, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) डॉ सुमिता मिश्रा और पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की मौजूदगी में 12 जिलों में 825 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

इससे पहले, श्री शाह रोहतक में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के खेल मैदान पहुंचे, जहां उन्होंने साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री सैनी भी इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थे। श्री शाह ने कहा कि करीब 350 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह प्लांट देश का सबसे बड़ा दही, छाछ, योगर्ट और मिठाई उत्पादन केंद्र है। उन्होंने बताया कि यह प्लांट पूरे एनसीआर क्षेत्र की जरूरतें पूरी करेगा और स्थानीय लोगों की आय में वृद्धि करेगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में 75 हजार डेयरी सहकारी समितियां स्थापित करने की योजना भी है।

रोहतक में खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग द्वारा आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में श्री शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री सैनी ने खादी की पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।

श्री सैनी ने इस मौके पर कहा, " यह कार्यक्रम स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का उत्सव है।"उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और शाह के प्रयासों से खादी आत्मनिर्भर भारत का मजबूत माध्यम बन गयी है। 2025 की राष्ट्रीय सहकारिता नीति में गांव, कृषि, महिलायें, ग्रामीण, दलित और आदिवासियों को प्राथमिकता दी गयी है, जो पारदर्शिता और तकनीक पर जोर देती है।

श्री शाह ने पंचकूला में खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग के नये कार्यालय और गोदाम का भी उद्घाटन किया, जिससे हरियाणा में खादी से जुड़ी गतिविधियों को गति मिलेगी।

श्री सैनी ने कहा कि श्री शाह यह दौरा कानून-व्यवस्था को आधुनिक बनाने, सहकारी उद्यमों को बढ़ावा देने और खादी और डेयरी जैसे क्षेत्रों के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित