अहमदाबाद , नवंबर 29 -- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में 'स्वदेशोत्सव 2025' का उद्घाटन पांच दिसंबर को करेंगे।

स्वदेशी जागरण मंच सह संयोजक निर्मल पटेल ने शनिवार को यहां बताया कि अहमदाबाद के गुजरात यूनिवर्सिटी ग्राउंड में पांच से नौ दिसंबर के दौरान 'स्वदेशोत्सव 2025' का भव्य आयोजन किया जाएगा। पूज्य संतों के आशीर्वाद के साथ स्वदेशोत्सव 2025 की तैयारियों का शुभारंभ आज भूमि पूजन के साथ डोम और फेब्रिकेशन कार्य का पवित्र प्रारंभ संपन्न हुआ।

श्री पटेल ने कहा कि स्वदेशोत्सव केवल व्यापार या अर्थव्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संस्कृति, परंपरा और आधुनिक उद्योगशीलता को एक मंच पर जोड़ने वाला भव्य आयोजन है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर ज्ञान सत्रों तक, उद्योग मार्गदर्शन से लेकर परिवार के लिए विशेष जोन तक और खाद्य महोत्सव जैसी गतिविधियों के माध्यम से यह आयोजन समाज के सभी वर्गों को जोड़ने का कार्य करेगा। यह महोत्सव भारत की विविधता, उद्योग शक्ति और सांस्कृतिक गौरव को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का सशक्त माध्यम बनेगा।

उन्होंने कहा कि स्थानीय एमएसएमई, किसानों, महिला उद्यमियों और युवा स्टार्टअप्स को व्यापक बाज़ार और राष्ट्रीय पहचान दिलाने में स्वदेशोत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह पहल नयी उद्यमशीलता, नवाचार और प्रयोगों को प्रेरित करेगी। नवोदित उद्यमों के लिए मार्गदर्शन, नेटवर्किंग और विकास की संभावनाएं इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण रहेंगी।

स्वदेशी जागरण मंच सह संयोजक श्री पटेल ने कहा कि स्वदेशोत्सव 2025 का मुख्य लक्ष्य स्वदेशी उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन देना है। स्थानीय उत्पादन, हस्तकला, कृषि आधारित वस्तुएं, हैंडमेड आर्ट और पारंपरिक सृजन क्षमता को बड़े मंच पर प्रस्तुत करने के उद्देश्य से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस पहल से स्वदेशी उद्योगों को मजबूती मिलेगी, स्थानीय अर्थव्यवस्था सशक्त होगी और नागरिकों में देशी उत्पादों के प्रति विश्वास और अपनापन बढ़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित