नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- दिल्ली पुलिस की शाहदरा साइबर सेल ने वॉट्सऐप के ज़रिए चल रहे एक अंतरराष्ट्रीय निवेश ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके तार चीन स्थित नेटवर्क से जुड़े पाए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक आईफोन 13 मोबाइल बरामद किया गया है, जिसमें ठगी से जुड़ी चैट्स और लेनदेन के सबूत मिले हैं।
पुलिस उपायुक्त शाहदरा प्रशांत गौतम ने मंगलवार को बताया कि मामला उस समय सामने आया जब शिकायतकर्ता शिखा गुप्ता ने साइबर थाना शाहदरा में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उससे एक विदेशी कंपनी में निवेश का झांसा देकर 2.90 लाख रुपए की ठगी की गई। ठगों ने पहले उन्हें एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा और नकली मुनाफे के स्क्रीनशॉट दिखाकर निवेश के लिए प्रेरित किया। शुरू में निवेश के बाद जब और पैसे मांगे गए, तब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ और शिकायतकर्ता शिखा ने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता द्वारा भेजे गए 50,000 रुपए आईसीआईसीआई बैंक के एक खाते में ट्रांसफर हुए थे। बैंक से प्राप्त केवाईसी विवरण के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई और संबंधित ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर की जानकारी जुटाई गई। तकनीकी विश्लेषण के बाद टीम ने उत्तराखंड में छापेमारी की और कोलकाता निवासी आरोपी राजीव दत्ता को गिरफ्तार कर लिया।
राजीव दत्ता के कब्जे से बरामद आईफोन-13 की जांच में वॉट्सऐप चैट्स मिलीं, जिनमें चीनी नागरिकों के साथ अकाउंट डिटेल्स, लेनदेन की जानकारी और कमीशन के बंटवारे की बातचीत दर्ज थी। इससे यह साफ हो गया कि यह ठगी रैकेट चीन से संचालित बड़े नेटवर्क का हिस्सा है, जो भारत में फर्जी निवेश योजनाओं के जरिए आम लोगों को निशाना बना रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित