शाहजहांपुर , सितम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना रोजा क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात चार दिनों से लापता कार चालक का शव झाड़ियों से बरामद हुआ है। पुलिस कार बुकिंग कर ले जाने बालों की तलाश में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि थाना पुवायां क्षेत्र के मोहल्ला कसभरा तकिया निवासी अवनीश दीक्षित कार चालक चार दिन पहले सातवां बुजुर्ग से रिंकू पाण्डे की कार बुकिंग पर ले गया था। दूसरे दिन जब अवनीश दीक्षित घर वापस नहीं आए तो उनके नंबर पर कॉल लगाई लेकिन फोन ऑफ जा रहा था। उसके बाद गाड़ी बुक करके ले जाने वाले गुरुसेवक सिंह को फोन लगाया तो उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। अवनीश दीक्षित के बेटे सूरज दीक्षित ने पुवायां थाने में पिता गायब होने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार रात रोजा पुलिस को सूचना मिली कि रोजा मंडी समिति के सामने झाड़ियों में किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसमें से बहुत दुर्गंध आ रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए पुवायां थाना पुलिस की मदद से अवनीश दीक्षित (42) के परिजनों से संपर्क कर मौके पर बुलाया तो उनके बेटे सूरज ने शव अपने पिता के होने की पुष्टि की।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

द्विवेदी ने बताया कि कार बुकिंग करके ले जाने वाले गुरुसेवक सिंह और उनके साथियों की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी की फुटेज की देख रही है। कार का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के तीन टीमें गुरुसेवक सिंह और कार की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित