शाहजहांपुर , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना कांट क्षेत्र में मंगलवार को कथित रूप से दूसरे धर्म की युवती को भगा ले जाने और मृतक द्वारा आरोपी पर टीका टिप्पणी के चलते एक व्यक्ति की डंडों से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना कांट क्षेत्र के सप्त्यारा गांव में रहने वाला ओमकार (25) पांच साल पहले गांव में ही रहने वाले दूसरे धर्म के रिजवान की बहन को प्रेम संबंधों के चलते भाग ले गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को जेल भी भेजा था। जेल से छूटने के बाद मृतक लगातार रिजवान को देखते ही उस पर (रिश्तेदारी सूचक) टीका टिप्पणी करता रहता था जिसके कारण रिजवान शर्मिंदगी महसूस करता था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित