शाहजहांपुर , नवंबर 23 -- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत रविवार को जिला प्रशासन के तत्वावधान में रामलीला मैदान में 178 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ओसीएफ मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाहोत्सव 2025 समारोह का फीता काटकर, भगवान गणेश के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में कुल 178 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया जिसमें 138 हिंदू एवं 40 मुस्लिम जोड़ो का विवाह संपन्न धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कराया गया। मंत्री ने पंडाल में पहुंचकर नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा वर पक्ष को हिदायत दी कि बेटी को किसी भी तरह परेशान न करें।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रति जोड़े सरकार द्वारा एक लाख रूपये दिए जाते हैं जिसमें से 60 हजार लड़की के बैंक खाते में एफडी के रूप में जमा किए जाते है तथा 25000 की वस्तुएं एवं 15000 रुपये अन्य व्यवस्था में खर्च किए जाते हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित