शाहजहांपुर , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना रोजा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को पत्नी के साथ भैया दूज पर ससुराल जा रहे बाइक सवार की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि आज दोपहर थाना रोजा क्षेत्र के सीतापुर हाईवे पर जा रहे बाइक सवार रवि कुमार शर्मा (25) की गर्दन चाइनीस मांझे से उलझ गई जिसके चलते उसके गर्दन कट गई। मृतक के साथ उसकी पत्नी बाइक पर पीछे बैठी हुई थी। पुलिस ने युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
द्विवेदी ने बताया कि मृतक थाना काट के नगला जाजू गांव का रहने वाला है। वह बाइक पर अपनी पत्नी के साथ भैया दूज के त्यौहार पर अपनी ससुराल मोहम्मदी जा रहा था इसी बीच सीतापुर हाईवे पर यह घटना हो गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित