शाहजहांपुर , नवंबर 26 -- उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस ने एक युवती की हत्या के आरोप में उसके भाई को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के इटोरा गोटिया गांव में रहने वाली नैना देवी (22) की मंगलवार दोपहर में उसके भाई ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी थी।
मृतका के पिता ने कल रात दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अपने बेटे के साथ घटना स्थल से 200 मीटर दूर खेतों में काम कर रहा था जबकि उसका एक बेटा शेर सिंह दूसरे खेत में काम कर रहा था। तभी उसकी बेटी शेर सिंह के पास खेत में पहुंची और वाद विवाद के बाद बेटे ने ही उसकी बेटी की बांका से प्रहार करके हत्या कर दी।
श्री द्विवेदी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन कई लड़कों से फोन पर बात करती थी और जब भी उसकी शादी की बात की जाती तो वह मना कर देती थी। घटना से पूर्व उसने बहन के मोबाइल में रिकॉर्डिंग सुनी तो उसका खून खौल गया जिसके बाद उसने मोबाइल अपने पास रख लिया।
शेर सिंह के मुताबिक घटना वाले दिन उसकी बहन मोबाइल लेने खेत पर आई और उसे झगड़ा करने लगी तो गुस्से में आकर उसने बांका से गर्दन पर प्रहार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भारतीय न्याय संहिता की धारा 103( 1) हत्या के आरोप में कल रात गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित