शाहजहांपुर , दिसम्बर 22 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना रोजा क्षेत्र में कथित रूप से प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन करने वाले ईसाई मिशनरी के एक महिला समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया कि थाना रोजा क्षेत्र के एक कॉलोनी में रविवार को धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस पहुंची तो वहां एक बड़े कमरे में सभा चल रही थी। सभा स्थल पर ईसाई धर्म का प्रतीक चिन्ह भी लगा हुआ था और वहां दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं जिनमें इसाई के अलावा हिंदू महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे।
उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर मौजूद तमाम महिलाएं पुलिस को देखते ही भाग गए सभा स्थल पर मौजूद रमेश तथा लखन ने बताया कि अगर कोई धर्म परिवर्तन करता है तो उसे इसाई समाज काफी पैसा देने के अलावा उसका विवाह भी करवा देता है।
द्विवेदी ने बताया कि इस मामले की तरह थाना रामचंद्र मिशन थाना सिधौली में धर्मांतरण का मामला पकड़ा गया था जब मामले की गहराई से जांच की गई तब देखा गया कि संचालक के खाते में प्रति माह 48000 के आसपास धनराशि आई थी यह धनराशि विदेश से डॉलर में आती थी। इस मामले में भी धनराशि को लेकर तथा अभी तक कितने धर्मांतरण हुए हैं एवं विदेश में किस देश से इनका संबंध है इस मामले के लिए पुलिस काम कर रही है।
पुलिस ने आरोपी विवेक कुमार विपिन मोनू के अलावा महिला एंजेल को भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (मारपीट) 351 (हमलावर होना) 352 (हमला) तथ विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन के मामले में गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित