शाहजहांपुर , नवंबर 29 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना कांट क्षेत्र में झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग व्यक्ति की कथित रूप से झोपड़ी में आग लगने से जलकर मौत हो गई है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने शनिवार को बताया कि थाना कांट क्षेत्र के गांव अलियापुर में रहने वाले रामपाल श्रीवास्तव (60) शुक्रवार की रात को खाना खाकर घर के बाहर बनी अपनी झोपड़ी में सो रहे थे कि देर रात झोपड़ी में अचानक आग लग गई।
उन्होंने बताया कि चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर सामने मकान में रह रहे उनके परिजन घर से बाहर निकले लेकिन आग काफी तेज थी ऐसे में आग बुझाने के सभी प्रयास निष्फल हो गए और रामपाल की जलकर मौत हो गई। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित