शाहजहांपुर , नवंबर 28 -- उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के थाना सिधौली क्षेत्र में बृहस्पतिवार देर रात बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में जीजा - साले की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक बच्चा घायल हो गया ।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि थाना सिधौली क्षेत्र के रहने वाले रिंकू अपने रिश्ते के सालों को रेलवे स्टेशन से लेकर बृहस्पतिवार देर रात वापस घर लौट रहे थे तभी रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते रिंकू (25) तथा नीतीश कुमार (12) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में रिंकू का छोटा साला गुरुदेव (6) भी गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने सूचना पर तत्काल पहुंचकर घायल गुरुदेव को अस्पताल में भर्ती कराया है।

श्री द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पुलिस सीसीटीवी के जरिए अज्ञात वाहन की पहचान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित