कोंडागांव, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में शरद नवरात्रि के उत्सव के मौके पर ग्लोबल बस्तर सामाजिक संस्था ने मंदिर को ढाई क्विंटल गेंदा फूलों से सजाकर भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना दिया। इस सजावट को उत्तर प्रदेश स्थित केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है।

नवरात्रि के पंचमी दिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। गुरुवार दोपहर से संस्था के सदस्यों ने गेंदे के फूलों से हार बनाने का काम शुरू किया और पूरी रात मंदिर को सजाने में जुटे रहे। शुक्रवार सुबह तक मां दंतेश्वरी का दरबार फूलों की खुशबू और रंगों से महक उठा।

ग्लोबल बस्तर संस्था के अध्यक्ष धनेंद्रमणि निषाद ने बताया,"हमारा उद्देश्य है कि दूर-दूर से आने वाले भक्तों को मां के दरबार की शोभा और आध्यात्मिक अनुभव यादगार रहे। इसलिए हम हर साल नवरात्रि में मंदिर को फूलों से सजाते हैं।"मंदिर समिति के अध्यक्ष गुलबीर सिंह चनाप ने कहा, "संस्था के इस प्रयास से मंदिर का माहौल और भी दिव्य हो गया है। भक्तों ने इस सजावट की खूब सराहना की और फोटो-वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर साझा किया।"नवरात्र के दौरान पंचमी, सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन यहां विशेष भीड़ रहती है। इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित