शामली , दिसंबर 23 -- उत्तर प्रदेश में शामली जिले की आदर्श मंडी पुलिस ने कस्बा बनत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए भाजू गांव में निजी क्लीनिक चलाने वाले एक फिजियोथैरेपिस्ट समेत दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए फिजियोथैरेपिस्ट ने गर्लफ्रैंड के शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होने बताया कि आठ दिसम्बर की रात को क्षेत्र के कस्बा बनत स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से नेबुलाइजर मशीन, बीपी इंस्ट्रूमेंट, एलईडी टीवी, इन्वर्टर, बैटरा, प्रिंटर सहित बडी संख्या में सामान चोरी कर लिया गया था।
घटना के संबंध में पीएचसी के फार्मास्टि आदेश कुमार ने आदर्श मंडी थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल करते हुए चोरों की तलाश भी शुरू कर दी थी। मंगलवार को आदर्श मंडी पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए सहटा फ्लाईओवर के निकट से दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पीएचसी से चोरी किया गया सामान व घटना में इस्तेमाल की गयी एक कार भी बरामद कर ली।
पूछताछ में चोरों ने अपने नाम आसिफ व सचिन बताए। पूछताछ करने पर आरोपित आसिफ ने बताया कि वह गांव भाजू में फिजियोथैरेपी का निजी क्लीनिक चलाता है, उसकी कई गर्लफ्रेंड है जिनके शौक पूरा करने के लिए उसने अपने साथी सचिन के साथ मिलकर पीएचसी बनत से सामान चोरी की घटना को अंजाम दिया। वह सामान गाडी में रखकर बेचने के लिए पानीपत जाने की तैयारी कर रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित