भिण्ड , नवंबर 30 -- मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के घिंरोगी गांव में एक शादी समारोह के दौरान की गई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ग्वालियर से बुलाए गए डांसरों के कार्यक्रम के दौरान युवकों ने लाइसेंसी हथियारों से करीब सौ राउंड गोलियां चलाकर दहशत फैला दी।

जानकारी के अनुसार, घिंरोगी निवासी सूरज भान गुर्जर के भतीजे राहुल सिंह की शादी में रंगारंग कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम शुरू होते ही कुछ युवक मंच के पास हथियार लेकर पहुंच गए और लगातार फायरिंग करने लगे। बताया गया है कि कार्यक्रम में दस से अधिक बंदूकें मौजूद थीं और भीड़ के बीच करीब सौ राउंड गोलियां चलाई गईं। इसके बावजूद किसी ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रही।

फायरिंग करने वालों में अरविंद गुर्जर का नाम सामने आया है, जो मुरैना के बड़बारी पंचायत के सरपंच राजवीर गुर्जर का बेटा है। 28 नवंबर को हुए समारोह में अरविंद अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से कुर्सी पर बैठकर लगातार फायर करते हुए वीडियो में नजर आया। वीडियो सामने आते ही मालनपुर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर तीन अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की है और आयोजकों से पूछताछ की जा रही है।

गोहद अनुभाग के एसडीओपी रविन्द्र वास्कले ने बताया कि हर्ष फायरिंग कानूनन अपराध है और इस मामले में वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और फायरिंग में शामिल किसी भी युवक को बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित