नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के कृष्णानगर इलाके में एक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर महिला से बदला लेने की नीयत से उसके तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया। आरोपी घटना के बाद दिल्ली से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने सूरत जीआरपी की मदद से उसे गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।

आरोपी की पहचान बिहार के आरा निवासी सुधीर ठाकुर के रूप में हुई है, जो पीड़िता का पड़ोसी था और उसी इमारत में किराए पर रहता था।

पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने शुक्रवार को बताया कि 15 सितंबर को पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसके अनुसार, 14 सितंबर को आरोपी ने उसके बेटे को मामूली इलाज के बहाने से अपने साथ ले गया और वापस नहीं लौटाया।

जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी करीब दो माह पहले पीड़िता के संपर्क में आया था और एक माह पहले उसने शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे ठुकराने पर उसने बच्चे का अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मामले में 30 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी निगरानी के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की।

पहले आरोपी के आरा स्थित गांव में छापेमारी की गई लेकिन वह वहां नहीं मिला। बाद में पीड़िता ने एक वीडियो कॉल पर उसे सूरत रेलवे स्टेशन पर देखा। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जीआरपी सूरत के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।

स्थानीय अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद आरोपी को दिल्ली लाया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित