खैरागढ़-छुईखदान-गंडई , नवंबर 27 -- छत्तीसगढ के थाना छुईखदान क्षेत्र में एक गंभीर आपराधिक घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक ने शादी का झूठा वादा कर एक युवती (जो अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग से है) के साथ लगातार दुष्कर्म किया। पीड़िता द्वारा हाल ही में एक नवजात शिशु को जन्म दिए जाने और स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सिर्फ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। ये जानकारी आज जिला पुलिस से मिली।
घटना दिनांक 15.03.2025 की है। आरोपी रूपेन्द्र यादव (24),निवासी देवारीभाठ थाना खैरागढ़ ने गांव के देहात जंगल क्षेत्र की पीड़िता को प्रेम जाल में फँसाया। आरोपी ने पीड़िता की एससी/एसटी जाति के बारे में जानते हुए भी उसे शादी करने का झांसा दिया और लगातार दुष्कर्म करता रहा। इस दुष्कर्म के परिणामस्वरूप पीड़िता ने शिशु को जन्म दिया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर, पीड़िता ने दिनांक 24.11.2025 को पुलिस को लिखित आवेदन दिया। महिला संबंधी इस गंभीर अपराध को संज्ञान में लेते हुए, थाना छुईखदान में तत्काल मामला पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के निर्देशन पर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप येरेवार ने तुरंत विवेचना शुरू की। टीम ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी रूपेन्द्र यादव का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित