ब्रसेल्स , नवंबर 28 -- रूस और अमेरिका के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने को लेकर हो रही चर्चा के बावजूद यूरोपीय संघ (ईयू) रूस पर लगाए गए प्रतिबंध बढ़ा सकता है।

रूसी समाचार पत्र इज़वेस्टिया के अनुसार, ईयू रूस के ऊपर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। साथ ही ईयू ने यह अंदेशा भी दिया है कि अगर अगले साल तक यह युद्ध समाप्त नहीं होता है तो वह रूस के ऊपर तीन नए प्रतिबंध लगा देगा।

ईयू अधिकारियों के मुताबिक जब तक राष्ट्रपति पुतिन समझौते के लिए टेबल पर नहीं बैठते, तब तक ईयू प्रतिबंधों पर विचार करता रहेगा।

रिपोर्ट में यूरोपीय पीपल्स पार्टी के सांसद टोमास देचोव्स्की के हवाले से कहा गया कि 2026 में तीन या उससे ज़्यादा प्रतिबंध पैकेज लागू होना सुरक्षा की स्थिति पर निर्भर करेगा।

इससे पूर्व अमेरिकी मीडिया प्लेटफॉर्म पॉलिटिको की रिपोर्ट में बताया गया था कि ईयू अगले साल की शुरुआत में अपना 20वां प्रतिबंध पैकेज तैयार करेगा जो रूस की ऊर्जा से होने वाली आमदनी को निशाना बनायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित