श्री आनंदपुर साहिब , नवंबर 23 -- श्री गुरु तेग बहादर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित विशाल नगर कीर्तन का रविवार को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने नगर कीर्तन में शामिल पंज प्यारे साहिबान और पांच निशानची साहिबान को सिरोपा भेंट किये।
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार द्वारा संगत के पूर्ण सहयोग से 20 नवंबर को गुरदासपुर से शुरू हुआ यह महान नगर कीर्तन बाबा बकाला, श्री अमृतसर साहिब, तरनतारन, श्री खडूर साहिब, कपूरथला, जालंधर, फगवाड़ा, बंगा, नवांशहर, टिब्बी साहिब रोपड़, नूरपुर बेदी होते हुए श्री आनंदपुर साहिब में समाप्त हुआ। मिसल श्री हरिकृष्ण साहिब गतका अखाड़ा अमृतसर के युवाओं ने उस्ताद सुखमिंदर सिंह की देखरेख में गतके के शानदार जौहर दिखाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित