अलवर , दिसम्बर 26 -- राजस्थान के अलवर में शुक्रवार को शहादत दिवस एवं वीर बाल दिवस के अवसर पर एक रैली निकाली गयी।

रैली आयोजक भगवान शर्मा ने बताया कि यह रैली नंगली सर्किल से शुरू होकर शहीद स्मारक तक निकाली गयी। रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने भाग लिया। इस रैली का उद्देश्य वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और उनके बलिदान को जन-जन तक पहुंचाना था। रैली के दौरान देशभक्ति नारों के साथ शहीदों के चित्र लेकर प्रतिभागी आगे बढ़ते हुए नजर आये।

इसके बाद शहीद स्मारक परिसर में दीप प्रज्वलन, शहीद वंदना एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में राष्ट्रभक्ति और शहीदों के प्रति सम्मान की भावना मजबूत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित