जयपुर , नवम्बर 29 -- राजस्थान में खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शनिवार को खेल कोटे से पांच पुलिसकर्मियों को विशेष पदोन्नति दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत सुश्री सुषमा शर्मा, सुश्री पूजा, सुश्री निधि शर्मा और श्री सचिन को निरीक्षक के पद पर और प्लाटून कमांडर (आरएसी) सुश्री मुस्कान मलिक को कंपनी कमांडर के पद पर विशेष पदोन्नति दी गई है। यह पदोन्नति वर्ष 2025-26 की संभावित रिक्तियों के विरुद्ध है।सूत्रों ने बताया कि सुश्री सुषमा, सुश्री निधि, सुश्री मुस्कान और श्री सचिन ने चीन में वर्ष 2022 में आयोजित 19वें एशियाई खेलों में कबड्डी में स्वर्ण पदक हासिल किए। वहीं सुश्री पूजा ने वर्ष 2022 में ब्रिटेन में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में कांस्य पदक प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को समुचित सम्मान और अवसर प्रदान करने के लिए संकल्पित है। इन सभी खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और लगन से राज्य और राष्ट्र का गौरव बढ़ाया है। यह पदोन्नति केवल उनकी खेल उपलब्धियों का सम्मान ही नहीं, बल्कि अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित