श्रीगंगानगर , दिसम्बर 19 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के पल्लू शहर में शराब ठेके के सेल्समैन ने शुक्रवार को सुबह ठेके के ऊपर कमरे में पिस्तौल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शराब ठेके के ऊपर बने कमरे में सेल्समेन अमितसिंह राजपूत (25) का शव मिला। उसकी कनपटी पर गोली लगी थी और पिस्तौल भी पास में पड़ा था। उन्होंने बताया कि यह शराब ठेका किसी भीमसिंह नामक व्यक्ति का है। भीमसिंह अपने साथ एक सेवानिवृत्त फौजी सत्येंद्रसिंह को सुरक्षाकर्मी के रूप में रखता है। सत्येंद्र सिंह भी इसी कमरे में सेल्समैन अमित के साथ रहता है।

उन्होंने बताया कि सत्येंद्र सिंह पूर्वाह्न करीब साढ़े 10 बजे अपने लाइसेंसी 32 बोर के पिस्तौल को कमरे में छोड़कर बाथरूम गया था। तभी अमित ने पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। मौके पर जांच करने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया। साथ ही अमित के परिवारवालों को सूचना दी गई। देर हो जाने के कारण आज पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। उसके कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। उसके मोबाइल फोन की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित