सूरजपुर , अक्टूबर 26 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र के जजावल गांव में दीपावली की रात हुई एक युवक की रहस्यमयी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि मृतक की पत्नी और सास ने ही उसकी हत्या की थी और बाद में इसे 'भूत-प्रेत' का काम बताकर गुमराह करने की कोशिश की थी।
बताया जाता है कि गत 20 अक्टूबर की रात जजावल गांव में अनंत सिंह की उसके अपने घर में सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक की पत्नी बसंती ने दावा किया था कि उसके पति की मौत 'भूत-प्रेत' की वजह से हुई है जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी।
सूरजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने बताया,"हमने मामले की गहन जांच की और संदिग्ध हरकतों के आधार पर मृतक की पत्नी बसंती और उसकी माँ फूलमती को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूला है।"पुलिस के अनुसार अनंत सिंह शराब का आदी था और अक्सर घर पर झगड़ा करता था। इसी से तंग आकर बसंती ने अपनी माँ फूलमती के साथ मिलकर दीपावली की रात उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने भूत-प्रेत की कहानी गढ़कर पुलिस और ग्रामीणों को गुमराह करने की कोशिश की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित