नयी दिल्ली , नवंबर 27 -- दिल्ली के भारत मंडपम में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के पैवेलियन को लोगों ने खूब सराहा और समापन के दिन आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक उपक्रमों की श्रेणी में इसे गोल्ड अवॉर्ड प्रदान किया गया।

पैवेलियन के खूबसूरत डिजाइन और आकर्षक डिजिटल अनुभव ने आम लोगों और बच्चों को खूब लुभाया और उन्हें देश के विमानन क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानने का मौका मिला।

एएआई के अध्यक्ष विपिन कुमार ने भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के प्रबंध निदेशक नीरज खरवाल के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया।

इस पैवेलियन को 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की थीम पर तैयार किया गया था। इसका द्वार वृत चाप के आकार का बनाया गया था जिसे एलईडी से प्रकाशित किया गया था। पैवेलियन के अंदर विभिन्न हवाई अड्डों के मॉडल, इंटरैक्टिव टच कियोस्क, एनामॉर्फिक डिस्प्ले वॉल आदि थे। कियोस्क पर लोगों ने उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना, स्टार्टअप नीति, एएआई-रूट्स एशिया 2025 और देश के हवाई नेटवर्क मानचित्र के बारे में जानकारी ली।

इन 14 दिनों के दौरान 'एयर क्विज' आयोजित किये गये। एक सेल्फी जोन भी बनाया गया था जहां लोगों ने पायलट, एटीसी कर्मचारी और विमानन से जुड़े अन्य कर्मचारियों के रूप में अपनी सेल्फी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित