अजमेर , नवम्बर 30 -- राजस्थान में अजमेर में ख्वाजा साहब के सालाना उर्स से पूर्व दरगाह क्षेत्र के आसपास अतिक्रमणों हटाने के लिए शुरू हुई नगर निगम की कार्रवाई एक दिन ही चल पाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारिक विरोध और उर्स मेले में अनिश्चित कालीन दुकानें बंद करने की व्यापारिक एसोसिएशन की चेतावनी के बाद रविवार को नगर निगम को कार्रवाई रोकनी पड़ी। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर निगमकर्मी पुलिस का सहयोग लेकर व्यापारियों को बेवजह परेशान कर रहे हैं।

एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र बंसल ने बताया कि निगम के अधिकारियों ने व्यापारियों को कोई सूचना नहीं दी और अचानक तोड़फोड़ की कार्रवाई करते हुए व्यापारी वर्ग का नुकसान कर दिया। इस कार्रवाई के खिलाफ व्यापारियों ने विधानसभा अध्यक्ष और अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी को शिकायत करते हुए बताया कि उर्स के दौरान व्यापारियों ने बाजार बंद करने का निर्णय लिया है।

इस पर श्री देवनानी ने दुकानदारों की पीड़ा को देखते हुए निगम के अधिकारियों को बातचीत के निर्देश दिए। देवनानी के दखल के बाद कार्रवाई पर फिलहाल विराम लग गया है। वहीं निगम के सूत्रों ने बताया कि कुछ व्यापारियों ने सड़क मार्ग पर भी दुकान का सामासन रख कब्जा किया हुआ था।

श्री बंसल ने बताया कि इससे पहले भी कार्रवाई की गई थी, लेकिन उस समय दुकानदारों को विश्वास में लिया गया था और प्रशासन का सहयोग भी किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित