नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छठ पूजा से पहले मंगलवार को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रियों की सुविधाओं के लिये की गयी व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लिया।
श्री वैष्णव नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन में पहाड़गंज के एक नबंर प्लेटफार्म की तरफ पहुंचे और प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वह यहां स्थित मिनी कंट्रोल रूम में गये, जहाँ से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पूरे स्टेशन में सुरक्षा निगरानी की जाती है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। रेलमंत्री ने यहां यात्रियों से भी बात की और उनसे रेलवे की ओर से की गयी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने कहा, "मैंने कई यात्रियों से बात की।रेलवे की टीम वास्तव में कड़ी मेहनत कर रही है। अब तक एक करोड़ से अधिक यात्री विशेष ट्रेनों से यात्रा कर चुके हैं। दिल्ली क्षेत्र में औसतन 4.25 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा कर रहे हैं। यहां पर यात्रियों के लिए प्रदान की गयीचिकित्सा सेवाएं अच्छी हैं। "गौरतलब है कि श्री वैष्णव त्योहारी सीज़न के दौरान यात्रियों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए लगातार विभिन्न स्टेशनों का दौरा कर रहे हैं। वह शनिवार रात नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और भीड़ प्रबंधन तथा यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए गये हैं। निगरानी के लिए रेलवे बोर्ड, क्षेत्रीय रेलवे कार्यालय और मंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित